PTET Syllabus 2024 पीटीईटी 2024 का नया सिलेबस जारी, यहाँ से डाउनलोड करे

PTET Syllabus 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने पीटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2024 जारी कर दिया है ।

PTET Syllabus 2024
PTET Syllabus 2024

राजस्थान के बीएड कॉलेजों मे प्रवेश लेने के लिए पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजन किया जाता है । इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होता है । इस पोस्ट में PTET परीक्षा से सम्बंधित योग्यता, लिखित परीक्षा का पैटर्न एवं पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया गया है ।

पीटीईटी 2024 एग्जाम पैटर्न

राजस्थान पीटीईटी 2024 सिलेबस के लिए छात्रों को कुल 3 घंटे समय मिलेगा। जिसमें कुल 200 प्रश्न आएंगे, सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective MCQ) के आएंगे। PTET 2024 परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे। हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे। उम्मीदवार के अधिकतम अंक 600 होंगे। तथा यह परीक्षा 3 घंटे की समयावधि की होगी।

मानसिक क्षमता – 50 प्रश्न – 150 अंक
टीचिंग एटीट्यूड – 50 प्रश्न – 150 अंक
सामान्य जागरूकता – 50 प्रश्न – 150 अंक
भाषा – 50 प्रश्न – 150 अंक

Rajasthan PTET Syllabus 2024 in Hindi

मेन्टल एबिलिटी: मानसिक योग्यता अनुभाग में निम्नलिखित क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे: (i) तर्क (ii) कल्पना (iii) निर्णय और निर्णय लेना (iv) रचनात्मक सोच (v) सामान्यीकरण (vi) निष्कर्ष निकालना आदि।

टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीट्यूड टेस्ट: शिक्षण मनोवृत्ति और योग्यता परीक्षण अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में 50 प्रश्न शामिल होंगे: (i) सामाजिक परिपक्वता, (ii) नेतृत्व, (iii) व्यावसायिक प्रतिबद्धता, (iv) पारस्परिक संबंध। (v) संचार, (vi) जागरूकता आदि।

यह दृष्टिकोण और जागरूकता की परीक्षा होगी जिसमें प्रश्नों के उत्तर 3, 2, 1 और 0 के पैमाने पर दिए जाएंगे।

जनरल अवेयरनेसः सामान्य जागरूकता अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे: (i) करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय), (ii) भारतीय इतिहास और संस्कृति, (iii) भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन । (iv) महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान), (v) पर्यावरण जागरूकता, (vi) राजस्थान के बारे में ज्ञान, आदि।

लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिन्दी अथवा अंग्रेजी): भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) अनुभाग में हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दक्षता के संबंध में मुख्य रूप से निम्नलिखित पहलुओं से संबंधित 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे: (i) शब्दावली, (ii) कार्यात्मक व्याकरण, (iii) वाक्य संरचनाएं, (iv)) समझ, आदि।

इसे भी देखे: PTET 2024 Online Form राजस्थान पीटीईटी 2024 के ऑनलाइन फॉर्म शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Leave a Comment

19 − one =