Ekal Dwiputri Yojana 2024 एकल द्वि पुत्री योजना के तहत पुत्रियों को मिलेंगे 51000 रूपए, आवेदन शुरू

Ekal Dwiputri Yojana 2024: एकल पुत्री द्वि पुत्री योजना के तहत एक पुत्री या दो पुत्री वाले परिवार की बेटियों को सरकार द्वारा 51000 रुपये तक राशि दी जा रही है । इसके लिए आवेदन शुरू हो गए है आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 है ।

Ekal Dwiputri Yojana 2024
Ekal Dwiputri Yojana 2024

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एकल द्वि पुत्री योजना के लिए आवेदन हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा इस योजना के तहत राज्य स्तर पर कक्षा 12वीं के लिए 51000 रुपये व कक्षा 10वीं के लिए 31000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी ।

इसके अलावा जिला स्तर पर कक्षा 12वीं व 10वीं की बेटियों को 11000 रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी । बोर्ड द्वारा बालिकाओ को कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा मे राज्य स्तर व जिला स्तर पर निश्चित स्थान पर निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त किया है उन्हे बोर्ड द्वारा उक्त पुरस्कार राशि दी जाएगी ।

एकल द्वि पुत्री योजना की पात्रता

बोर्ड द्वारा परीक्षा-2023 की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त किये हैं और जो अपने परिवार की एक मात्र संन्तान है या परिवार में दो सन्तानें हैं और दोनों ही पुत्रियाँ हैं या तीन पुत्रियाँ है जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वां पुत्रियां हैं, पुरस्कार हेतु आवेदन की पात्र हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की विविध परीक्षाओं में राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक की सूची बोर्ड की वैब साईट पर उपलब्ध है

इसे भी पढे: Ayushman Bharat Vacancy आयुष्मान भारत योजना के तहत 2038 पदों पर बिना परीक्षा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Ekal Dwiputri Yojana 2024 पुरस्कार राशि

राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि- माध्यमिक/ माध्यमिक व्यावसायिक/ प्रवेशिका परीक्षा- राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका- 31000 रुपए
उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका- 51000 रुपए

जिला स्तरीय पुरस्कार राशि- माध्यमिक/ माध्यमिक व्यावसायिक/ प्रवेशिका परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका-11000 रुपए
उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका-11000 रुपए

पात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण छात्राओं के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाईन बैंकिंग द्वारा किया जाएगा

एकल द्वि पुत्री योजना के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  1. आवेदन पत्र मूल (परिशिष्ट-1)
  2. 50/- रुपये के नॉनज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटेरी से सत्यापित माता-पिता का सन्तान सम्बन्धी मूल शपथ-पत्र (परिशिष्ट-2)।
  3. संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र/स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र (परिशिष्ट-3)
  4. परिवार राशन कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित।
  5. बैंक पासबुक की फोटो प्रति अथवा खाते के निरस्त चैक की प्रति जिसमें बैंक सम्बन्धी सभी विवरण स्पष्ट पढ़े जा सके यथा A/C नम्बर, IFSC Code, Branch Code, एवं बैंक फोन नम्बर
  6. आधार कार्ड/पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रति)
  7. आवेदन पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति।

एकल द्वि पुत्री योजना के लिए आवेदन कैसे करें

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के समस्त परीक्षा परिणामों की संवीक्षा पश्चात् जारी परिणाम के आधार पर छात्राओं को एकल/द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार हेतु आवेदन की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी।

पुरस्कार प्राप्ति हेतु पात्र छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www. rajeduboard.rajasthan.gov.in से आवेदन पत्र का प्रारूप, शपथ पत्र का प्रारूप एवं निर्देश डाउनलोड कर A-4 आकार के कागज पर प्रिन्ट आउट प्राप्त करना होगा।

भरा हुआ आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज संलग्न करते हुए छात्रा ने जिस विद्यालय से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है, उसके संस्था प्रधान से (स्वयंपाठी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंषा) अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा।

एकल द्वि पुत्री योजना के आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2024
एकल द्वि पुत्री योजना का फॉर्म: क्लिक करे
राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना का नोटिफिकेशन: क्लिक करे

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Leave a Comment

fourteen + 2 =