RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus 2024 राजस्थान छात्रावास अधीक्षक का नया सिलेबस जारी, विस्तृत सिलेबस हिन्दी मे यहाँ से चेक करे

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान छात्रावास अधीक्षक सिलेबस 2024 जारी कर दिया है । बोर्ड ने राजस्थान छात्रावास अधीक्षक सिलेबस हिन्दी मे जारी किया है ।

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus 2024
RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मे निकली छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 भर्ती का सिलेबस जारी किया है । अभ्यर्थी इस आर्टिकल मे छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सिलेबस हिन्दी मे चेक कर सकते है ।

RSMSSB Hostel Superintendent Exam Pattern 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए एक पेपर आयोजित करेगा । जिसमे 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे । प्रत्येक प्रश्न समान अंक का होगा । पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा । सबसे विशेष बात इस पेपर मे नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं किया है ।

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus 2024 in Hindi

(1) सामयिक विषय – राज्य, राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और कीडा।

(2) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन –

(1) विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर।

(2) भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन।

(3) राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु, वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं।

(4) राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन। वन्यजीव एवं संरक्षण ।

(3) भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास –

राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिये परियोजनाएं। वृहत उद्योग। जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था।

(4) इतिहास और संस्कृति – निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृति :-

(1) जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था

(2) बोलियां और साहित्य

(3) संगीत, नृत्य और रंगशाला

(4) धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा, सन्त, “लोक देवता” और “लोक देवियाँ”।

(5) हस्तशिल्प

(6) मेले और त्यौहार, रूढ़िया, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित ।

(5) साधारण मानसिक योग्यता।

(6) तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता ।

(7) अंग्रेजी, हिन्दी, गणित (दसवीं कक्षा स्तर की)।

(8) राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढ़ांचा।

(9) कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान।

राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सिलेबस पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करे: Download

इसे भी देखे: Hostel Superintendent Vacancy छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Leave a Comment

3 × 1 =