Bank Holidays in February 2024 फरवरी महीने में बैंकों की बम्पर छुट्टियाँ, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से निपटा लें जरूरी काम

Bank Holidays in February 2024: अगर आप अगले महीने फरवरी 2024 मे बैंकिंग से जुड़े काम करने के लिए बैंक मे जाने का प्लान कर रहे है तो आपको फरवरी महीने मे होने वाली बैंकिंग छुट्टियों की जानकारी होना जरूरी है । वैसे मे तो फरवरी महीने मे कोई खास बड़ा त्योहार तो नहीं है ।

Bank Holidays in February 2024
Bank Holidays in February 2024

फिर भी आपको बैंकों मे जो छुट्टियाँ है उनकी जानकारी भी होना आवश्यक है । आप बैंकिंग के कामों को छुट्टियों के पहले दिन या बाद वाले दिनों मे कर सकते है । आरबीआई हर महीने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है।

Bank Holidays in February 2024

आरबीआई के अनुसार फरवरी 2024 मे बैंकों मे छुट्टियों पर नजर डाले तो फरवरी मे अलग-अलग राज्यों मे 6 दिन बैंक बंद रहेंगे । जिनमे शनिवार और रविवार की छुट्टियाँ अलग है । इसलिए इन छुट्टियों के बारे मे जानकारी होना जरूरी है

फरवरी महीने मे बैंकों मे कुल 11 दिन का अवकाश रहेगा जिसमे 4 फरवरी को रविवार की छुट्टी सभी राज्यों मे रहेगी । फिर 10 फरवरी को दूसरे शनिवार व 11 फरवरी को रविवार की छुट्टी सभी राज्यों मे रहेगी ।

14 फरवरी बुधवार का बसंत पंचमी का अवकाश रहेगा । 15 फरवरी को इम्फाल मे लुई नगाई ली दिवस की छुट्टी रहेगी । फिर 19,20 व 21 को लगातार 3 दिन की छुट्टी रहेगी ।

इसे भी पढे: PM Suryodaya Yojana 2024: पीएम सूर्योदय योजना के तहत सरकार घर की छत पर लगवाएगी फ्री सोलर पैनल, ऐसे कर पाएंगे आवेदन

19 फरवरी को शिवाजी जयंती की छुट्टी, 20 फरवरी को मिजोरम राज्य दिवस व 21 फरवरी को रविवार की छुट्टी रहेगी ।

फिर 24,25 व 26 फरवरी को लगातार 3 दिन की छुट्टी रहेगी । 24 फरवरी को चौथा शनिवार व 25 फरवरी को रविवार की छुट्टी रहेगी । वही 26 फरवरी को इटानगर मे नयोकुम की छुट्टी रहेगी ।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Leave a Comment

20 − 7 =