PTET 2024 FAQ पीटीईटी 2024 के आवेदन करने वाले एक महत्त्वपूर्ण नोटिस जारी, आवेदन से पहले जरूर देख कर ले

PTET 2024 FAQ: पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने पीटीईटी 2024 प्रश्नोत्तरी जारी की है । इसमे विद्यार्थियों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब है ।

PTET 2024 FAQ
PTET 2024 FAQ

वीएमओयू ने ये प्रश्नोत्तरी इसलिए जारी की है क्योंकि कई अभ्यर्थियों के मन मे पीटीईटी 2024 के बारे मे कई सवाल होते है जिनके जवाब वे यूनिवर्सिटी से जानना चाहते है । अभ्यर्थियों की इसी दुविधा को दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों के लिए PTET FAQ 2024 जारी किया है ।

पीटीईटी 2024 के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Que. क्या पीटीईटी 2024 वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित बीएड (डिस्टेंस एजुकेशन) मे एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है ?
Ans. पीटीईटी 2024 राजस्थान सरकार द्वारा आदेशित राजस्थान के लगभग 1400 महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बी.एड. / चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बी.एड. / बी.एस.सी बी.एड. में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा है ।

Que. क्या पीटीईटी 2024 मे नेगेटिव मार्किंग है?
Ans. नहीं, पीटीईटी 2024 परीक्षा मे कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है ।

Que. पीटीईटी 2024 आवेदन करते समय कौनसे डॉक्युमेंट्स अपलोड करने है?
Ans. पीटीईटी 2024 आवेदन करते समय अभ्यर्थी को केवल फोटो, हस्ताक्षर एवं बाएं अंगूठे का निशान (Left Thumb Impression) ही अपलोड करने होगें प्रत्येक की साइज 100 KB से कम होनी चाहिये ।

Que. मेरे पास अभी ओबीसी जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो क्या मैं ओबीसी वर्ग से आवेदन कर सकता हूँ?
Ans. नहीं, पीटीईटी 2024 का आवेदन तिथि तक अभ्यर्थी के पास ओबीसी जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, जो एक वर्ष से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए ।

Que. पीटीईटी आवेदन फीस का भुगतान हो चुका है लेकिन मेरे पास अभी तक चालान नंबर नहीं आया है क्या करू?
Ans. इसके लिए आपको वेबसाईट पर दिए गए Forget Challan / Registration No. जाकर चालान नंबर की डिटेल्स प्राप्त कर सकते है ।

Que. पीटीईटी फीस का भुगतान हो जाने के बाद मे जब लॉगिन करता हु तो Payment Not Verified दिखा रहा है ?
Ans. इसके लिए आप Check Challan Payment Status पर जाकर चालान पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकते हैं ।

Que. पीटीईटी 2024 फीस का भुगतान करने के लिए क्या-क्या ऑप्शन है?
Ans. पीटीईटी 2024 फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड मे किया जाना है । इसके लिए ऑनलाइन व नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा ई-मित्र के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते है ।

Que. मैं 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय से पास की हुई है, क्या मैं 4 वर्षीय पाठ्यक्रम (B.A. B.Ed/ B.Sc. B.Ed) में आवेदन कर सकता हूँ ?
Ans. कक्षा 12वीं कॉमर्स व आर्ट्स वाले छात्र केवल B.A. B.Ed. के लिए आवेदन कर सकते हैं वही कक्षा 12वीं साइंस वाले छात्र B.Sc. B.Ed. एवं B.A. B.Ed. के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Que. मेरे स्नातक मे वांछित न्यूनत्तम प्रतिशत से कम प्रतिशत है और स्नातकोत्तर मे वांछित न्यूनत्तम प्रतिशत से ज्यादा प्रतिशत है तो क्या पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते है?
Ans. हाँ, छात्र स्नातकोत्तर (पीजी) के प्रतिशत अंकों के आधार पर पीटीईटी 2024 का आवेदन कर सकते है ।

Que. मेरे स्नातक और स्नातकोत्तर मे वांछित न्यूनत्तम प्रतिशत अंक से कम प्रतिशत है तो क्या पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते है ?
Ans. नहीं, पीटीईटी 2024 आवेदन करने के लिए वांछित न्यूनत्तम प्रतिशत मे किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं है । यानि आपको एक अंक की भी छूट नहीं मिलेगी ।

Que. अभी तक मेरा 12वीं या स्नातक का रिजल्ट नहीं आया तो क्या मैं पीटीईटी 2024 का आवेदन कर सकता हूँ?
Ans. हाँ, बिना रिजल्ट आए भी छात्र पीटीईटी 2024 का आवेदन कर सकते है । लेकिन कॉउन्सलिंग के समय तक आपका रिजल्ट आ जाना चाहिए । इसके अभाव मे आपको प्रवेश नहीं मिलेगा ।

Que. क्या पीटीईटी 2024 आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी PTET कार्यालय मे भेजनी है ?
Ans. नहीं, आपको पीटीईटी 2024 आवेदन की हार्डकॉपी अपने पास सुरक्षित रख लेनी है जिसे कॉउन्सलिंग के समय आपको प्रस्तुत करनी है ।

Que. पीटीईटी 2024 फॉर्म भरते समय आवेदन मे कुछ गलतियाँ हो गई है इसमे कैसे सुधार कर सकते है ?
Ans. पीटीईटी 2024 आवेदन की अंतिम तिथि के बाद और एडमिट कार्ड जारी होने से पहले यूनिवर्सिटी अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र मे सुधार के लिए एक अवसर दिया जाएगा ।

Que. पीटीईटी 2024 फॉर्म भरने में कोई समस्या होने पर कहाँ संपर्क करना होगा?
Ans. आप 08:00 AM to 08:00 PM में इन नंबर्स पर फोन कर सकते हैं:- 742005833, 8742005303

Que. पीटीईटी 2024 आवेदन शुल्क जमा करने में कोई तकनीकी समस्या होने पर कहाँ संपर्क करना होगा?
Ans. आप सुबह 10.00AM से शाम 6.00PM के मध्य इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं:- 8169219014

Que. मुझे इस परीक्षा के संबंध में किसी अकादमिक बिन्दु की जानकारी चाहिए तो मुझे कहाँ संपर्क करना होगा?
Ans. आप 08:00 AM to 08:00 PM में इन नंबर्स पर फोन कर सकते हैं:- Office Phone No: 0744-2471156 Mobile- 6367026526

Que. मुझे इस परीक्षा के संबंध में किसी पर विस्तृत चर्चा करनी है मुझे कहाँ संपर्क करना होगा
Ans. आप अपना विस्तृत प्रश्न इस ई-मेल पर प्रेषित कर सकते हैं :- Email ID: ptet2024@vmou.ac.in

PTET 2024 FAQ Check

पीटीईटी 2024 के महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करे: Click Here

PTET 2024 Online Form राजस्थान पीटीईटी 2024 के ऑनलाइन फॉर्म शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च
PTET Syllabus 2024 पीटीईटी 2024 का नया सिलेबस जारी, यहाँ से डाउनलोड करे
PTET Exam Date 2024 पीटीईटी 2024 की नई परीक्षा तिथि अभी-अभी घोषित, यहाँ से करे चेक

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Leave a Comment

one + fourteen =